Covid-19
Home
Corona case live update in india
World map for with corona update
कोरोना के लक्षण :
(1) तेज बुखार होना
(2) सुखी खांसी
(3) सांस लेने मे तकलीफ
(4) सर्दी होना (नाक से पानी), गले में दर्द
(5) सिर में दर्द
(6) थकान, कमजोरी मेहसूस होना
(7) दस्त और अल्टी होना
रोक थाम के उपाय :
(1) हाथ को नियत अंतराल पर धोए
(2) लोगो से दूरी बनाए रखे
(3) मास्क पहने
(4) यदि लक्षण दिखे तो टेस्ट करवाए
(5) सामान्य लक्षण के दौरान भी खुद को आइसोलेट करे
(6) बाहर से आए लोगों से बा मिले
(7) जहा तक हो सके बाहर जाने से बचे
अनिवार्य मेसेज (पहल) :
(1 ) देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन सभी देशवासियों को घर में रहने की सलाह दी है । में आपसे अनुरोध करता हूं कि सरकार के इस फैसले का समर्थन करे और जहा तक हो सके बाहर जाने से बचे और दूसरो को भी सलाह दे ।
(2) हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा कि गई मन की बात में उन्होंने कहा कि जो लोग समर्थ है वे आगे आए और प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपनी सामर्थय के अनुसार योगदान दे।
इसको देखते हुए हमारे देश के कई नामचीन लोगो ने अपने समर्थ के अनुसार योगदान दिया । में आप से भी निवेदन करता हूं कि आप से जितना हो सके उतना अप भी सहयोग करे । योगदान देने के लिए अप किसी भी डिजिटल पेमेंट माध्यम का उपयोग कर सकते है । जैसे कि Paytm, Google pay, amzon pay.
मेरा आप सभी से अनुरोध है कि जितना हो सके इसे दूसरो को भेजे जिससे सभी लोग इसके बारे में जान सके ।
भारत में सभी राज्यो के कोराना के अपडेट आप दी गई लिंक पर से देख सकत है।
कोराना प्रभावित देशों का नक्शा आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
➤ For our popular post click on given link
Home
Corona case live update in india
World map for with corona update
- में आप सभी को एक बहुत ही विशेष जानकारी से अवगत करवाने जा रहा हूं जिसका नाम है कोरोना वाइरस।
- अच्छी बात ये है कि ये पूरी सूचना हिंदी में है जिसे इसे कोई भी आसानी से पढ़ सकता है ।
- नई और आवश्यक जानकारी को हाईलाइट कि गई है।
- ये एक कोरॉना परिवार का एक खतरनाक सदस्य है जिसे COVID-19 नाम दिया गया है । ये सिर्फ मनुष्य को ही हानी पहुंचाते है और उनके द्वारा ही फैलते है इसलिए इससे बचना जरूरी है ।
- इस वाइरस के द्वारा पहला संक्रमित वेयक्ती चीन के वुहान में दिसम्बर 2019 में पाया गया था और करीब तीन महीने में ही इस वाइरस ने सभी देशों में अपना प्रभाव बहुत तेजी से बना लिया जिसके कारण 11 मार्च 2020 को WHO ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया । इससे आप समझ सकते है कि ये वाइरस कितनी तेजी से फैलता है।
- यह वाइरस इतना जानलेवा नहीं है पर इसके फैलने की दर बहुत ज्यादा है, इसे चार स्टेज में विभाजित किया गया है जिसे समझने में नीचे दिया गया चित्र आपकी मदद करेगा।
- कोरोना बहुत तेजी से फैलता है जिससे इसपे काबू करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। विश्व के बहुत से देशों में इसने बहुत भयानक तबाही मचा रखी है । इसमें सबसे प्रभावित देशों में चीन, इजरायल, इटली, अमेरिका, स्पेन और जर्मनी जैसे देश है। इन देशों का मेडिकल साइंस बहुत आधुनिक है फिर भी कोराना पर कंट्रोल नहीं कर पारहे है।
- भारत में अभी हालात इतने नहीं बिगड़े है मगर बिगड़ सकते हैं यदि हमने सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी नियमों का पालन नहीं किया ।
- भारत के वैज्ञानिकों ने जारी की कॉरोना कि पहली तस्वीर
कोरोना के लक्षण :
(1) तेज बुखार होना
(2) सुखी खांसी
(3) सांस लेने मे तकलीफ
(4) सर्दी होना (नाक से पानी), गले में दर्द
(5) सिर में दर्द
(6) थकान, कमजोरी मेहसूस होना
(7) दस्त और अल्टी होना
रोक थाम के उपाय :
(1) हाथ को नियत अंतराल पर धोए
(2) लोगो से दूरी बनाए रखे
(3) मास्क पहने
(4) यदि लक्षण दिखे तो टेस्ट करवाए
(5) सामान्य लक्षण के दौरान भी खुद को आइसोलेट करे
(6) बाहर से आए लोगों से बा मिले
(7) जहा तक हो सके बाहर जाने से बचे
अनिवार्य मेसेज (पहल) :
(1 ) देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन सभी देशवासियों को घर में रहने की सलाह दी है । में आपसे अनुरोध करता हूं कि सरकार के इस फैसले का समर्थन करे और जहा तक हो सके बाहर जाने से बचे और दूसरो को भी सलाह दे ।
(2) हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा कि गई मन की बात में उन्होंने कहा कि जो लोग समर्थ है वे आगे आए और प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपनी सामर्थय के अनुसार योगदान दे।
इसको देखते हुए हमारे देश के कई नामचीन लोगो ने अपने समर्थ के अनुसार योगदान दिया । में आप से भी निवेदन करता हूं कि आप से जितना हो सके उतना अप भी सहयोग करे । योगदान देने के लिए अप किसी भी डिजिटल पेमेंट माध्यम का उपयोग कर सकते है । जैसे कि Paytm, Google pay, amzon pay.
मेरा आप सभी से अनुरोध है कि जितना हो सके इसे दूसरो को भेजे जिससे सभी लोग इसके बारे में जान सके ।
भारत में सभी राज्यो के कोराना के अपडेट आप दी गई लिंक पर से देख सकत है।
कोराना प्रभावित देशों का नक्शा आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
➤ For our popular post click on given link
☞ What is coronavirus
☞ English Sentence formation
☞ What is Facebook ?
Post a Comment